हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किया. इस वर्ष लगभग सात लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत, वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत रहा. 10वीं और 12वीं के परिणाम www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.
ऐसे चेक करे रिजल्ट
1: आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर विजिट करें.
2: अब होमपेज पर इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें.
3: अब अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट कर दें.
4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
5: अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
10वीं कक्षा के रिजल्ट में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छात्र राहुल यादव ने टॉप किया है. वहीं 12वीं कक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोसले ने टॉप किया है.