सनातन स्वाभिमान रैली : छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन एवं धर्मांतरण के खिलाफ गर्जना एवं रैली कर पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ के नाम अंबिकापुर में सौंपा ज्ञापन…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : बीते 25 अप्रैल को सांभर बार दुर्गा पारा मैं चर्च की गतिविधि मैं संलग्न महिला के इशारे पर संत परम पूज्य गहरा गुरु जी महाराज के छोटे सुपुत्र जिला पंचायत के सदस्य गेंद बिहारी जी को पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट लात घुसा से किए जाने के कारण एवं थाने में एफ आई आर नहीं करने मेडिकल नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ के सनातन संत समाज के धर्मगुरुओं के द्वारा अंबिकापुर वीडीआई मैदान में सरगुजा संभाग के सभी जनजाति समाज के संत एवं गहिरा गुरु राजमोहिनी आश्रम से जुड़े हुए भक्त जनों के साथ साथ में छत्तीसगढ़ संत समाज के प्रमुख साधु-संतों के द्वारा संतो के ऊपर हो रहे बर्बरता पूर्वक मारपीट कम धर्मांतरण के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन को आईना दिखाते हुए इस तरह के भोले भाले संत समाज पर पुलिस के द्वारा शासन के इशारे पर मारपीट किए जाने को घोर निंदनीय बताया एवं पुलिस अधिकारी शेर बहादुर सिंह के ऊपर एफ आई आर दर्ज करते हुए उसको बर्खास्त करने के लिए नौकरी से बाहर करने का भी जापान के माध्यम से उल्लेख किया गया है इस अवसर पर सनातन संत समाज केअध्यक्ष परम पूज्य संत गहिरा गुरु जी महाराज के बड़े सुपुत्र संत बाबरुबहन महाराज उपस्थित हुए। इस अवसर पर संत समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष परमात्मा नंद गिरी महाराज एवं काफी संख्या में छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों के संत महात्माओं का उपस्थिति भारी संख्या में दिखा एवं और घर वापसी अभियान के प्रमुख कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के सुपुत्र कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अपने उद्बोधन में अपने पिता के रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराते हुए हिंदू समाज जनजाति समाज के धर्म संस्कृति के रक्षक के रूप में जीवन भर काम करते रहने का संकल्प दोहराया संत परमात्मानंद महाराज ने लव जिहाद लैंड बिहार धर्मांतरण पर छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अति शीघ्र इन सब बातों पर कार्यवाही करने के एवं केंद्र सरकार से अल्पसंख्यक का दर्जा को संविधान से समाप्त करने के लिए आग्रह किया एवं भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का आग्रह किया सनातन संघ समाज समर बार के अध्यक्ष बब्रुवाहन महाराज ने परम पूज्य संत गहिरा गुरु महाराज जी बताए हुए रास्ते पर सत्य शांति धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा को बचाए बनाए रखने की दृष्टि से जो रास्ता उन्होंने बताया उस रास्ते पर सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह किया इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन कंवर समाज के सदस्य राम लखन सिंह पैकरा के द्वारा स्वागत उद्बोधन में इस कार्यक्रम में गेंद बिहारी जी के दुख को पीड़ा को सब समाज का पीड़ा बताते हुए संत समाज के लिए और लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए उन्होंने गुरु महाराज के द्वारा बताए गए भजन राम भजो भाई गोविंदा भजो भाई राम के भजन में तो दुख विशु राई के भाव से उपस्थित सभी भक्तों संतों का स्वागत उद्बोधन दिया कार्यक्रम का संचालन कपिल मुनि ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम में सनातन संत समाज समर मार के सचिव वीरेंद्र महाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह, अनुराग सिंह देव, देवनाथ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपुर बाबूलाल गोयल, रमन अग्रवाल, राम किशन सिंह, देवनाथ सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, विनोद, हर्ष हरपाल सिंह भामरा उपेंद्र पैकरा खुड़िया दीवान प्रदीप नारायण सिंह अरुणा सिंह, इंदर भगत विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा सरगुजा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर हजारों के संख्या में संत समाज के संत भक्त जनों का इस कार्यक्रम में आक्रोश दिखा एवं बीटीआई ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक रैली कर पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here