गैर आदिवासी महिला ने फर्जी तरीके से आदिवासी की जमीन हड़पी, मामला पहुंचा न्यायालय…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : ग्राम पंचायत चनवारीडांड का मामला जहां छल कपट कर गोड़ आदिवासी की भूमि को हड़पने का मामला सामने आया है उक्त प्रकरण माननीय न्यायालय मनेन्द्रगढ़ चल रहा है जो इस प्रकार से है कि एक अनुसूचित जाति की महिला आंगनबाडी सूपरवाईजर ललीता चौहथा पति रामसेवक चौहथा के द्वारा फर्जी तरीके से अपनी जाति बदलकर बंदोबस्त रिकार्ड में ललीता चौहथा की जगह ललीता गोड़ दर्ज करवाकर सुबरन सिंह पिता रूपसाय के खसरा नं. 336/502 की भूमि को हड़पकर खरीदी बिक्री का कार्य किया गया है। उक्त फर्जीवाडे में ललीता चौथा का पुत्र अमित चौहथा सहित उसकी बहू अल्का लकड़ा जो पेशे से शासकीय शिक्षिका है वह भी शामिल है ऐसा बताया जा रहा है न्यायालय के फैसले के बाद और भी फर्जीवाड़े का खुलासा होने की सम्भावना है।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उक्त ललीता चौहथा का पुत्र जो आदिवासी महिला से विवाह कर उसके नाम से ग्राम पंचायत चनवारीडांड में सस्ते दामों पर गरीब गोड़ आदिवासी की भूमि खरीद कर उक्त भूमि के कई प्लाट बनाकर बड़े महगे दामों पर बिक्री कर लाखों रू० अर्जित कर शासन को चूना लगाया गया है एवं लगाया जा रहा है। अमित चौहथा भी शासकीय कर्मचारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here