हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़ किशन देव शाह : मानवता की सेवा के लिये जानी जाने वाली मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी थाना परिसर के बाहर प्याऊ लगाया है जिससे वे राहगीरों की प्यास बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन के दौरान भी थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ के पुलिसकर्मियों ने जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद की थी। जरूरतमंदों के लिये थाना में भोजन पकाने से लेकर सूखा राशन पहुंचाने का काम पुलिस टीम द्वारा किया गया था इस वजह से लोग थाना प्रभारी के अन्नदाता कहकर भी पुकारने लगे थे और इनके इसी कार्य की वजह से शहर के आमजनों सहित समाजसेवियों ने भी थाना प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम के कार्यों की जमकर सराहना की थी। पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए पुलिस द्वारा थाना परिसर के बाहर प्याऊ लगाया गया है जिससे थाना के सामने से गुजरने वाले लोग अपने गले की प्यास बुझा रहे हैं तथा पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
जरूरतमंदों के लिये तत्पर रहते हैं थाना प्रभारी
मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह जरूरतमंदों की मदद के लिये सदैव तैयार रहते हैं। लोगों ने बताया कि कई बार उनके द्वारा इस तरह से लोगों की मदद की जाती है कि दूसरों को इसका पता भी नहीं चलता इस वजह से मदद पाने वाला भी उन्हें हृदय से आशीर्वाद देते है।
Home सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म व...