हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य सह क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ एस. एस. अग्रवाल को निलंबित कर दिया हैं। डॉ अग्रवाल के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता एवं अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसकी जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय रायपुर निर्धारित किया गया है।