बेतहाशा और मनमाना बिजली बिल थोप कर कनेक्शन काट रही भूपेश सरकार – भाजपा

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सीएसईबी के बेतहाशा बिजली बिल से परेशान लोगों की समस्या दूर करने तथा सरगुजा जिले में राशन घोटाला करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा द्वारा आज स्थानीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज मुफ्त में दे रहे हैं उसमें भी यह भूपेश सरकार भ्रष्टाचार करना नहीं छोड़ रही है, ये भूपेश सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार के कारण अब जेल जाने की स्थिति में हैं, मुख्यमंत्री के खास खास अधिकारी भी आज जेल में हैं, ईडी शराब और कोल भ्रष्टाचारियों पर तगड़ा कार्यवाही कर रही है जिससे यह सरकार तिलमिला गई है। उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो ध्यान रखें आने वाले समय में भाजपा की सरकार बन रही है, अब उनके भ्रष्टाचार का पूरा हिसाब होगा।

धरना को संबोधित करते हुए भाजपा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को आम जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है, सीएसईबी द्वारा उपभोक्ताओं को बेतहाशा बिजली बिल देकर परेशान किया जा रहा है तथा उनका कनेक्शन भी काट दिया जा रहा है, राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का लाभ किसी को भी नहीं मिल पा रहा है, जानबूझकर बिजली विभाग द्वारा तीन चार महीने के अंतराल में बिजली बिल थमा कर उपभोक्ताओं से वसूली अभियान चलाया जा रहा है, ज्ञापन के माध्यम से भाजपा सरगुजा तत्काल कार्यवाही की मांग करती है।
अपने संबोधन में अनिल सिंह मेजर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई बचा नहीं जिसे भूपेश सरकार ने ठगा नहीं, प्रमाणित रुप होने पर भी भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है यह शर्मनाक है, यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर बनी हुई है यह भूपेश सरकार, प्रदेश में अवैध वसूली हो रही है, गरीबों के खाद्यान्न पर डाका डाला जा रहा है, चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
इस अवसर पर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने कहा कि बिजली बिल हाफ के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार भ्रष्टाचार कर रही है, बिजली विभाग को किसी का भी बिजली कनेक्शन काटने का छूट मिला हुआ है। लखनपुर क्षेत्र के नरकालो गांव की तो पूरी बिजली ही इन्होंने काट दी।
इस अवसर पर पूर्व निगम सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि चोरों का बाड़ हीं जब खेत खाने लगे तो फसल कहां से बचेगा, कांग्रेस सरकार का भी यही हाल है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फुलेश्वरी सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब महिला किसान मजदूर सभी को धोखा दिया है ऐसी सरकार को इस बार जनता उखाड़ फेंकेगी।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे ने कहा कि राशन घोटाले का खाद्यान्न चूहा खा गया होगा या सिड़न खा गई होगी, कलेक्टर के ऊपर कांग्रेस के मंत्रियों ने दबाव बना कर राशन घोटाले पर होने वाले एफआईआर को रुकवाया है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुणा सिंह ने कहा कि जब-जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तब तब वह उल्टा ही काम करती है, इनके भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है।
जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने कहा कि जिस पीडीएस योजना के चलते राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम हुआ आज वही योजना भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
धरना को जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रवाल, मधुसूदन शुक्ला, अनिल सिंह, बालनाथ यादव, रजनीश पांडे, वैभव सिंह, चंद्रिका यादव, गुरुशरण सिंह, विश्व विजय तोमर, नकुल सोनकर, राजेंद्र जयसवाल, मंजूषा भगत, बंशीधर उराव, राधेश्याम ठाकुर, विकास पांडे, संजय सोनी, हरमिंदर टिन्नी, रिंकू वर्मा, गौतम विश्वकर्मा, संजू सेठ, संजय राजवाड़े , ललिता तिर्की, दीपक तोमर, अनिल सिंह तथा वेदांत तिवारी ने भी संबोधित किया।
धरने के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता घड़ी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री देवनाथ पैकरा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, भाजपा वरिष्ठ नेता करताराम गुप्ता, राजकुमार बंसल, अंबिकेश केसरी, संतोष दास, रूपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, अनामिका पैकरा, अजय प्रताप सिंह बबलू, सर्वेश तिवारी, राम प्रवेश पांडे, जितेंद्र सोनी, उमाशंकर उपाध्याय, उमेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, दुर्गा शंकर दास, धनाराम नागेश, वीरेंद्र बघेल, कैलाश मिश्रा, पंकज गुप्ता, संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, वीर सोनी, निशांत सिंह, दीपक गर्ग, प्रभात, अमोघ कश्यप, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विवेक सिंह, मयंक जयसवाल, सुनील तिवारी, संजय जयसवाल, संदीप सोनी, राजू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सरोज गुप्ता, प्रियंका चौबे, नीलम रजवाड़े सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here