हिंद स्वराष्ट्र रामानुजगंज : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक द्वारा सहकारी बैंक के कर्मचारी को थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों को थप्पड़ मार रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मामले की शिकायत की है। कर्मचारियों द्वारा विधायक के खिलाफ FIR दर्ज करने तथा उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
दरअसल मामला जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक रामानुजगंज शाखा का है जहां पदस्थ लिपिक राजेश पाल एवं भृत्य अरविंद सिंह के साथ रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा मारपीट की गई जिसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। साथ ही जैसे ही इसकी जानकारी अन्य सहकारी बैंक के कर्मचारियों को लगी तो उन्होंने पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है तथा 5 तथा 6 अप्रैल को सामूहिक रूप से पूरे संभाग के सरकारी बैंकों को बंद रखने की बात कही है। पत्र में लिखा गया है कि अगर विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं किया जाता है तो 2 दिन के बाद वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे।