हिंद स्वराष्ट्र बस्तर : छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाका बस्तर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। वे लगातार किसी न किसी प्रकार के घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर से दंतेवाड़ा के बीच हाल में शुरु हुई बस को नक्सलियों ने आग लगा दी है। दिनदहाड़े 20 से 25 हथियार बंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया और जंगलों की ओर भाग खड़े हुए। बता दें कि दंतेवाड़ा से पल्ली नारायणपुर बस सेवा इसी साल सड़क का काम पूर्ण होने के बाद बस सेवा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करवाई गई थी। ये नक्सलियों का कोर एरिया है, जंहा आज नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है ये अबूझमाड़ का क्षेत्र है। जानकारी है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन अभी भी मौके पर नक्सलियों की मौजूदगी बताई जा रही है।
बस्तर में लगातार जारी है नक्सल उत्पात
बस्तर में लगातार नक्सली आगजनी वारदातों को अंजाम दे रहें है। शुक्रवार को बीजापुर जिले के गंगालूर सड़क पर नक्सलियों ने पुलिया को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। वहीं गुरुवार को भी बीजापुर के नेलसनार में आइईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हुए था। इसके अलावा नारायणपुर जिले में भी नक्सली वारदात को अंजाम दे चुके है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने कई बार आगजनी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। कभी टावर में आग लगा रहे हैं, तो कभी बसों को आग के हवाले कर रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन बम को प्लांट कर हमला कर रहे हैं। बीते दस दिन पहले ही कांकेर में कोइलीबेडा विकासखंड के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम आलपरस में सड़क निर्माण कार्य में लगे 10 वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी और आठ ट्रैक्टर में आग लगाई था। चीलपरस में स्थापित नए कैम्प से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम दिया था।