हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : 7 महीने बीतने के बाद आखिरकार एक मजबूर पिता को इंसाफ मिल ही गया और उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला उनका दामाद जेल की सराखों के पीछे चला गया हैं। इसे सच की जीत कहे या एक अपनी इकलौती बेटी को खोने वाले बाप के अथक प्रयासों का फल जो 7 महीने बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
आपको बता दें कि 10 अगस्त 2022 की शाम सुभाषनगर निवासी राहुल चंद्र माल की पत्नी माधुरी की फांसी पर लटकती लाश मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे माधुरी के परिजनों ने दामाद पर कई संगीन आरोप लगाए थे और अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की थी। नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले को संज्ञान मे लेकर गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। जांच में पाया गया कि मृतिका के पति राहुलचंद्र माल द्वारा मृतिका के मायके से जमीन नहीं मिलने एवं ससुराल से रूपये पैसे नहीं मिलने के कारण प्रताड़ित किया जाता था और मृतिका द्वारा अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की गई थी।आरोपी के विरूद्ध सबूत पाए जाने के बाद धारा 304 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राहुलचंद्र माल को पकड़कर पूछताछ किया गया जहां आरोपी द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने की बात स्वीकार कर ली गई जिसपर आरोपी राहुलचंद्र माल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया हैं।