हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : होली के दूसरे दिन भगवानपुर मछली मार्केट के समीप बनारस रोड को जाम कर लगभग 30 –40 हुड़दंगियों ने जमकर हुडदंग मचाया। हुड़दंगियों द्वारा सड़क को जाम करने के अलावा सड़क में आने जाने वाले लोगो को भी रोक दिया गया। हुड़दंगियों ने सड़क पर चल रहे 2 ट्रेलरों को रोक कर ट्रेलर पर चढ़ जमकर उत्पात मचाया। जब उनके द्वारा मचाए जा रहे उत्पात की सूचना गांधीनगर थाने में लगी तो थाने से आरक्षक उमाशंकर यादव व एक अन्य आरक्षक को मौके पर भेजा गया। आरक्षकों द्वारा हुडदंग मचा रहे युवकों को रोड से हटकर होली खेलने की समझाइस दी गई जिससे उत्पात मचा रहे युवक आग बबूला हो गए और उन्होंने आरक्षक उमाशंकर यादव की जमकर पिटाई कर दी।
आरक्षक ने भागकर बचाई अपनी जान
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा आरक्षक को दौरा दौरा कर पीटा गया जिसके बाद आरक्षक ने वहां से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई और थाने पहुंचा। थाने में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कुछ युवकों को उठाकर थाने लाया गया जिसके बाद उनकी काफी खातिरदारी भी की गई। पुलिस ने 4 आरोपियो सुभाजीत मण्डल निवासी डिगमा, सुभाष राय निवासी डिगमा, मिंटु राय निवासी भगवानपुर, संजीव मंडल निवासी सुभाषनगर को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनके खिलाफ FIR दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 147-IPC, 149-IPC, 186-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 332-IPC, 341-IPC, 353-IPC,
506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया हैं।