हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : मार्च महीने के आखिर में प्रदेश के हवाई यात्रियों को रायपुर से पटना, जयपुर और विशाखापट्टनम उड़ान की सौगात मिल सकती है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी द्वारा इसे अपने शेड्यूल में शामिल किया है और प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज भी दिया है। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 26 मार्च से ही इंदौर से पांच व भोपाल से एक नई उड़ान शुरू की जा रही है।
विमानन कंपनियों ने अपने शेड्यूल में किया शामिल
ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि विमानन कंपनी द्वारा रायपुर से इन शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। इस सर्वे में यह भी देखा गया है कि रायपुर से इन शहरों के लिए ट्रैफिक कैसा रहेगा। यहां के आम यात्रियों, व्यावसायियों व व्यापारिक संगठनों द्वारा इन शहरों के लिए कितनी मांग बनी हुई है। पटना, जयपुर व विशाखापट्टनम के साथ ही आने वाले दिनों में रायपुर से शिर्डी, अमृतसर व राजकोट के लिए भी उड़ान शुरू हो सकती है। इस वर्ष जनवरी में तो रायपुर से गोवा की सीधी उड़ान शुरू हो गई है।
व्यास हालीडेज हुआ पुरस्कृत
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा व्यास हालीडेज को वर्ष 2022 के लिए बेस्ट एजेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कंपनी के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं महाप्रबंधक विक्रांत देशमुख व इंडिगो छत्तीसगढ़ प्रमुख अभिषेक शर्मा द्वारा व्यास हालीडेज को यह पुरस्कार दिया गया। व्यास हालीडेज के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि वर्तमान में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा रायपुर से 13 शहरों के लिए 26 उड़ानें संचालित है।