हिंद स्वराष्ट्र राजपुर : आठवीं का छात्र गणित का प्रश्न हल नहीं किया तो नाराज शिक्षक ने कक्षा की छात्राओं से उसकी पिटाई करा दी। करीब 30 छात्राओं ने नाराज शिक्षक के आदेश का पालन करते हुए छात्र को थप्पड़ जड़ दिए। कान और गाल के पास थप्पड़ से पिटाई के कारण बालक को अंदरुनी चोट भी आई है। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन के साथ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व राजपुर थाने में मामले की शिकायत की है। राजपुर बीइओ मामले की जांच कर रहे हैं। पूरा मामला राजपुर से लगे ग्राम झींगों स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान का है।बाल सुरक्षा को लेकर लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।बालक-बालिकाओं के अधिकार को लेकर स्कूलों में शिविर भी लग रहे हैं लेकिन शिक्षण संस्थान में ही छात्र को शिक्षक द्वारा छात्राओं से पिटाई कराने का यह मामला पिता द्वारा की गई लिखित शिकायत के बाद सामने आया है।पीड़ित छात्र बुधवार को स्कूल गया था।गणित के कालखंड में शिक्षक,बच्चों से सवाल पूछ रहे थे। गणित का एक सवाल छात्र नहीं बना पाया।
इससे गणित शिक्षक गुस्से में आ गए।आरोप है कि उन्होंने छात्र को उसी कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं से पिटवा दिया। छात्राओं ने शिक्षक के आदेश का पालन किया और एक के बाद एक वे छात्र के गाल पर थप्पड़ मारते गए। घटना से छात्र को न सिर्फ ग्लानि हो रही है बल्कि वह शिक्षक से डरा हुआ है। पीड़ित छात्र ने घर पहुंचने के बाद घर पहुंच कर स्वजन को घटना की जानकारी दी। छात्र के पिता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में बेटे का इलाज कराया और अंदरूनी चोट होने कारण चिकित्सकों ने उसे अंबिकापुर के लिए रिफर कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन,शिक्षा विभाग एवं पुलिस सहित कलेक्टर से शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की है।