वन्यप्राणी संरक्षण संवर्धन, हाथी मानव द्वंद के रोकथाम एवं वन कर्मचारियों एवं फायरवायरों के दक्षता विकास के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण रमकोला में संपन्न…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : वन संरक्षक वन्यप्राणी के. आर. बढ़ई के निर्देशन में, उप निदेशक एलीकेट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तन्नेटी के मार्गदर्शन में 02 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 15/2/2023 एवं दिनांक 10/2/2023 के वन चेतना केन्द्र रमकोला में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण राज्य के ख्याति प्राप्त वन्य वाणी विशेषज्ञ डी राजेन्द्र मिश्रा, (W.T.I.) के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक तमोर पिंगला अभ्यारण्य जयजीत केरकेट्टा, अधीक्षक बादलखोल अभ्यारण एवं अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण विजय भूषण केरकेटा, गेमरेजर- तमोर कमलेश राय , गेम रेंजर खोड़ भूनाथ राम, गेम रेंजर पिंगला अजय सोनी, गेम रेंजर कदौरा बिरेन्द्र पाण्डेय, गेम रेंजर बलरामपुर दयानंद प्रसाद सोनवानी एवं एलिफेंट रिजर्व के समस्त वन श्रमचारी तथा फायरवाचर (अग्नि प्रहरी) सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु वन्यप्राणी संरक्षण संवर्धन, हाथी मानव द्वंद के रोकथाम एवं वनों को अग्नि से बचाने के लिए, गस्ती करने लिए, वन क्रमचारियों एवं फायरवायरों के दक्षता विकास के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण बहुत ही लाभकारी रहा। उक्त अवसर पर बढ़ई एवं तन्नेटी द्वारा हाथी मानव द्वंद एवं अग्नि सम्भावित समाधान पर एक – एक पोस्टर का विमोचन किया गया। उप निदेशक एलीमेंट रिजर्व सरगुजा जी तन्नेटी द्वारा समस्त ग्रामिणों के नाम एक अपील जारी कर सहयोग करने का अनुरोध किया गया। समस्त वन कर्मियों एवं फायरवाचर (अग्नि प्रहरियों) को बेग, टोपी, हार्य एवं टी शर्ट के. आर. बढ़ई द्वारा प्रदाय किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here