खदान में ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर से पार्क में छात्रा की हुई मौत…

0

हिंद स्वराष्ट्र जशपुर/कुनकुरी : पत्थर खदान में हुए ब्लास्टिंग की चपेट में आने से एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई है। घटना कुनकुरी से लगे मयाली पत्थर खदान की है। बताया जा रहा हैं कि छात्रा मयाली पार्क घूमने आई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 13 फरवरी को ही इस पार्क का उद्घाटन किया था। पार्क के पास ही पत्थर खदान है, जहां अक्सर ब्लास्टिंग होती रहती है।
पत्थर तोड़ने के लिए किये गए बारूदी विस्फोट से छिटके पत्थर के टुकड़े की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई।
आपको बता दें कि कुनकुरी थाना क्षेत्र के प्रसिद्व पर्यटन स्थल मयाली में स्थित एक पत्थर खदान में बुधवार को पत्थर तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया जा रहा था। इसी दौरान अपने सहेली से मिल कर घर की ओर वापस लौट रही ग्राम खटंगा निवासी केसरी बाई पिता नंदे राम के सिर पर विस्फोट से उड़ा एक पत्थर छिटक कर आ गिरा। सिर में आए गंभीर चोट से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका केश्वरी बाई कुनकुरी ब्लॉक के खटांगा गांव में रहने वाली थी। वह चरईडांड हायर सेकेंड्री स्कूल में 12वी की छात्रा थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here