टायर फटा, एक के बाद एक टकराए 3 ट्रक:हादसे में तीन की हालत गंभीर, हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे लगा रहा जाम..

0

हिंद स्वराष्ट्र भिलाई : भिलाई तीन थाना क्षेत्र में एनएच 53 में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक ट्रक का टायर फटा और उसके अनियंत्रित होने से तीन ट्रक आपस में एक-एक कर टकरा गए। दुर्घटना स्थल में चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। भिलाई तीन पुलिस के मुताबिक दुर्घटना बुधवार देर रात की है। एक तेज रफ्तार ट्रक का टायर अचानक फट गया। वह अनियंत्रित हो गया और दो अन्य ट्रकों से जाकर टकरा गया। सूचना मिलते ही भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन को बुलाकर बड़ी मुश्किल से ट्रकों को हाइवे से दूसरी तरफ करवाया।
भिलाई तीन थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह के भीतर ये तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। जिसमें एक दुर्घटना में दो युवकों की मौत भी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि भिलाई तीन चौक में हर समय ट्रैफिक अनियंत्रित रहता है। गाड़ियां चारों तरफ से तेजी से निकलती है। इसी के चलते दुर्घटना होती है। पुलिस टायर फटने वाले मामले की जांच कर रही है।

नेशनल हाइवे में लगा लंबा जाम
भिलाई तीन थाना अंतर्गत रात 11 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई है। इसमें एक के बाद एक तीन ट्रक टकराने से एनएच की रायपुर से भिलाई जाने वाली साइड के लेन में ट्रक खड़े हो गए। इससे वहां से कोई भी गाड़ी आगे नहीं जा सकी। पुलिस को वहां से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। तब तक नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here