बीईओ समेत बीआरसी और लेखापाल को गबन मामले में राज्य सरकार ने किया निलंबित…

0

25 संकुलों की राशि में 8 लाख 40 हजार गबन का मामला

हिंद स्वराष्ट्र बगीचा : बीआरसी के भ्रष्टाचार के मामले में राज्य सरकार ने बगीचा के बीईओ रेशम लाल कौशले, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और बीआरसी कार्यालय के लेखापाल शैलेष अंबष्ट को सस्पेंड कर दिया है। तीनों के खिलाफ 8 लाख 40 रुपए शासकीय राशि के गबन का आरोप जांच में सिद्ध हुआ है। बीईओ के खिलाफ हुई जांच में पाया गया कि बीईओ ने स्व सहायता समूहों को मार्च 2021 से अप्रैल 2021 के बुकिंग कास्ट का भुगतान देर से किया और पुराने सभी समूहों को भंग कर 170 नए समूहों को काम दिया। लेखापाल शैलेष अंबष्ट ने 13 हजार रुपए की रिश्वत ली, यह जांच में सिद्ध हुआ। सबसे बड़ी गड़बड़ी 21 संकुलों को आई अनुदान राशि में हुई। 21 संकुलों के लिए 40-40 हजार रुपए अनुदान राशि शासन से जारी की गई थी। जिसमें स्कूलों के लिए आवश्यक सामग्री खरीदा जाना था। पर सभी संकुलों की कुल राशि 8 लाख 40 हजार रुपए को बिना किसी सामग्री खरीदी के एक फर्म के नाम पर बिल पेश कर निकाल लिया गया और तीनों ने मिलकर इस राशि का गबन किया। बीईओ को इस गड़बड़ी में आंशिक सहयोगी पाया गया है। ऐसे में कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here