हायर सेकेण्डरी स्कूल केवरा में सरस्वती योजना के तहत 43 छात्राओं साईकल वितरण किया गया…

0

हिंद स्वराष्ट्र युसूफ मोमिन प्रतापपुर – राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के मार्ग को सुगम बनाने के लिये बेहतर प्रयास किये जा रहें हैं प्रदेश की बेटियों को घर से विद्यालय आने जाने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े तथा शिक्षा के प्रति उत्साह बना रहे इन्ही तमाम विषयों को मद्देनज़र रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरस्वती साइकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकल वितरण किया जाता हैं सरस्वती योजना से साइकिल मिलने के बाद न केवल छात्राओं के समय की बचत हुई है बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बढ़ी है । कुछ समय पहले गरीबी और शैक्षिक संस्थानों की दूरी अधिक होने की वजह से लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता था । लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर कम करने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना शुरू की योजना के तहत छात्राओं को मुफ्त साइकिल प्रदान करके उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया | इस योजना के शुरु होने के बाद से प्रदेश में बालिका शिक्षा का आंकड़ा बढ़ा है । योजना के शुभारंभ के दौरान सिर्फ अजजा वर्ग व बीपीएल श्रेणी की छात्राओं को ही साइकिल प्रदान की जाती थी । लेकिन बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पिछले कुछ वर्षों से सभी वर्गों की बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रतापपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत केवरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 43 छात्राओं को साईकिल प्रदान किया गया जिसमे विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण समिती सद्स्य जिला सूरजपुर एवम ज़िला संयुक्त सचिव डॉ अब्दुल मजीद सरपंच देवीशंकर, उपसरपंच रामकुमार राजवाड़े स्कूल स्टाप के साथ साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here