हिंद स्वराष्ट्र लखनपुर : अंबिकापुर में सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार के बाइक को टक्कर मारने के चलते हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कार को पलट दिया और उसमें आग लगाने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य लोगों ने किसी तरह से उन्हें समझाकर शांत कराया। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
अंबिकापुर-बिलासपुर हाईवे पर मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, टपरकेला निवासी बदलू राम (45) अपने पड़ोसी माझी राम गोंड़ के 11 साल के बेटे संदीप सिंह के साथ लखनपुरी से रजपुरी की ओर जा रहा था। अभी वे दोपहर करीब 2.45 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम रजपुरी कला स्थित कस्तूरबा आश्रम के पास पहुंचे थे कि अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे।
उपचार के दौरान बच्चे ने तोड़ा दम
हादसे में बदलू राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची डायल-112 की गाड़ी से ग्रामीणों ने संदीप को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को पलट दिया और उसमें आग लगाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।