हिंद स्वराष्ट्र बैकुंठपुर: कोयला चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों का। आए दिन काफी मात्रा में माइंस एरिया से कोयले की चोरी की जा रही है। यदि कोई चोरी रोकने जाता है तो उसके ऊपर कोयला चोरों द्वारा हमला कर दिया जाता है। ऐसी ही घटना एसईसीएल चरचा में शनिवार की देर शाम घटित हुई। कोयला चोरी की सूचना पर एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर व गार्ड मौके पर पहुंचे तो करीब 2 दर्जन कोयला चोरों ने उनपर लाठी व पत्थर से हमला कर दिया। हमले में दोनों को चोटें आई हैं, किसी तरह से वे वहां से जान बचाकर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल गार्ड को प्राथमिक उपचार पश्चात अपोलो रेफर किया गया है। वहीं मामले की सूचना पर रात में ही विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेसी नेता थाने पहुंचे थे।
एसईसीएल चरचा के बेल्ट डी-1 व डी-2 के बीच 12 नवंबर की शाम करीब 25 लोगों द्वारा कोयले की चोरी की जा रही थी। सूचना मिलते ही सब एरिया मैनेजर केपी मंडल व माइंस के सहायक सुरक्षा उपनिरीक्षक श्याम सुंदर तथा गार्ड राहुल मौके पर पहुंचे। तीनों को देखते ही चोरों ने गाली-गलौज करते हुए उनपर डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। हमले में तीनों को चोटें आई हैं।
चोर गिरोह द्वारा अचानक हुए हमले के बाद तीनों किसी तरह से वहां से भाग निकले। हमले में घायल सब एरिया मैनेजर व सुरक्षा गार्ड को एसईसीएल चरचा में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात गार्ड की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
इधर एसईसीएल चरचा आरओ के सुरक्षा प्रभारी नरेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 व 353 के तहत अपराध दर्ज कर हमले में शामिल 6 आरोपियों को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। अन्य हमलावरों की खोजबीन जारी है।