रेत के अवैध परिवहनकर्ताओं पर लगाया गया अर्थदण्ड…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिला खनिज विभाग अन्तर्गत खनिज अमला एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सतत् जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। जांच के दौरान खनिजों पत्थर, गिट्टी, मुरूम, मिट्टी ईंट, रेत आदि का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर ऐसे कार्यों में संलग्न मशीनरी एवं वाहनों को नियमानुसार जप्त कर अवैध उत्खनन, परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है तथा अर्थदंड की वसूली भी की जा रही है। खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। माह अक्टूबर 2022 में विभागीय अमला एवं जिले में गठित टास्क फोर्स द्वारा खनिज रेत, मिट्टी ईंट एवं गिट्टी का अवैध परिवहन में संलग्न 09 वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं से अर्थदण्ड के रूप में राशि रूपये 1,73,196 वसूल कर खजाना में दाखिल कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त अवैध परिवहन में संलग्न 04 वाहनों को जप्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here