हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : रायपुर के सीनियर हार्टिकल्चर ऑफिसर को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। एक किसान से ये साहब घूस मांग रहे थे। किसान तंग आ चुका था उसने एसीबी से शिकायत कर दी। टीम ने शिकायत के तथ्यों को सही पाया और अब घूसखोर अफसर को पकड़ लिया गया है। शुक्रवार को रायपुर के उद्यानिकी विभाग में छापा मारकर टीम ने घूसखोर अधिकारी को पकड़ा। एसीबी अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के वरिष्ठ हार्टिकल्चर ऑफिसर परमजीत सिंह को पकड़ा गया है। परमजीत एक किसान से रुपयों की डिमांड कर रहे थे। इसका ऑडियो और वीडियो किसान ने एसीबी को दिया। किसान को हाई वैल्यू टमाटर की खेती करनी थी। उसने बाड़ी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन किया। किसान को 2 लाख 66 हजार रुपए मिलते। परमजीत सिंह ने कह दिया वो सब्सिडी का पैसा दिलवा देंगे मगर 50 प्रतिशत घूस के तौर देने होंगे। इसी वजह से वो कई दिन किसान का काम अटकाते भी रहे। एसीबी को जब इसकी जानकारी मिली तो टीम ने शिकायत को देखकर अफसर को पकड़ा। भ्रष्टाचार के मामले में परमजीत को अब जेल भेजा गया है।