पशु चिकित्सा विभाग, वन एवं ग्रा.या.सेवा विभाग तथा जिला कार्यालय के कर्मचारियों का दबादला…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग जिला सूरजपुर में पदस्थ तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए नीचे दर्शाये अनुसार उनके नाम के समक्ष अंकित स्थान पर स्थानांतरण किया गया है। श्री शिवकुमार पट्टीबंधक पशु चिकित्सालय रेवटी प्रतापपुर से पशु चिकित्सालय बिहारपुर, श्री हीरा लाल पट्टीबंधक पशु चिकित्सालय सूरजपुर से पशु चिकित्सालय सिलफिली, श्री मनोज कुमार साहू स्वच्छकर्ता सह परिचारक, चौकीदर पशु चिकित्सालय बिहारपुर से पशु चिकित्सालय सूरजपुर, श्री गनेश्वर प्रसाद परिचायक कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र तेलगंवा, भटगांव से पशु औषधालय जरही, कुमारी आगा परवीन परिचायक पशु औषधालय जरही से कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र तेलगवां, श्री अम्बिका प्रसाद पटेल परिचायक पशु चिकित्सालय ओड़गी से पशु औषधालय धरसेड़ी पदस्थ किया गया है।

वन विभाग, सूरजपुर में पदस्थ तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए नीचे दर्शाये अनुसार उनके नाम समक्ष अंकित स्थान पर स्थानांतरण किया गया है। श्री मनोज कुमार तिवारी वनरक्षक परिसर आनन्दपुर वन परिक्षेत्र कुदरगढ़ से वन परिक्षेत्र घुई, सूरजपुर वनमंडल सूरजपुर, श्री मनोज कुमार राजवाड़े वनरक्षक परिसर तमारे परिक्षेत्र सूरजपुर से परिसर लटोरी परिक्षेत्र सूरजपुर, श्री गौरांग प्रधान वनरक्षक परिसर लटोरी परिक्षेत्र सूरजपुर वनमंडल सूरजपुर से परिसर तमोर परिक्षेत्र सूरजपुर वनमंडल सूरजपुर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार कार्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सूरजपुर में पदस्थ तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए नीचे दर्शाये अनुसार उनके नाम समक्ष अंकित स्थान पर स्थानांतरण किया गया है। श्री रामरतन सूर्यवंशी सहायक ग्रेड 02 ग्रा.या.से. उप संभाग रामानुजनगर से ग्रामीण सेवा यांत्रिकी संभाग सूरजपुर पदस्थ किया गया है।

संयुक्त जिला कार्यालय स्थापना शाखा में पदस्थ तृतीय श्रेणी (गैर कार्यपालिक) एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थानांतरण करते हुए निचे दर्शाये अनुसार उनके नाम के समक्ष अंकित स्थान पर स्थानांतरण किया गया है। संतोष कुमार साहू स.ग्रे. 02 उप तहसील भटगांव से तहसील लटोरी, सुनील कुमार गुप्ता स.ग्रे. 03, अ.वि.अ.(रा) सूरजपुर से जिला कार्यालय सूरजपुर, चंद्रकांत भगत स.ग्रे. 03 तहसील सूरजपुर से जिला कार्यालय सूरजपुर, कु. प्रिया गुप्ता स.ग्रे. 03 तहसील सूरजपुर से जिला कार्यालय सूरजपुर, मयंक द्विवेदी स.ग्रे. 03 तहसील सूरजपुर से जिला कार्यालय सूरजपुर, सुजीत कुमार हलदार स.ग्रे. 03 तहसील सूरजपुर से तहसील लटोरी, मेरी निशा लकड़ा स.ग्रे. 03 तहसील सूरजपुर से जिला कार्यालय सूरजपुर, श्रीमती नाजमा खातून स.ग्रे. 03 स्थानीय निर्वाचन जिला कार्यालय सूरजपुर से जिला कार्यालय सूरजपुर, देवेन्द्र कुमार साहू स.ग्रे. 03 जिला कार्यालय सूरजपुर से अ.वि.अ.(रा) सूरजपुर, निशान्त गुप्ता स.ग्रे. 03 जिला कार्यालय सूरजपुर से तहसील प्रतापपुर पदस्थ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here