हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : आईटी की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही हैं। इस क्रम में आज आईटी की टीम द्वारा अम्बिकापुर में सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही आईटी की टीम अधिकारी के घर पहुंची हुई है। सरकारी आवास के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात है। आईटी के अधिकारी कर्मचारी बजरंग पैकरा के सरकारी आवास के अंदर अभी भी मौजूद हैं और कार्रवाई कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर में माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के किराए के मकान पर भी आईटी की टीम पहुंची हुई है। ये कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर नाग के छत्रपति शिवाजी वार्ड स्थित घर और अन्य ठिकानों पर जारी है। आईटी की टीम अम्बिकापुर और जगदलपुर में दबिश देकर अधिकारियों के पास से मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर Big breaking: अम्बिकापुर में आईटी की टीम ने मारा छापा..इस अधिकारी के...