सीजी अधिकारी–कर्मचारी हड़ताल : रविन्द्र चौबे की मध्यस्थता में बनी बात, हड़ताल खत्म करने का लिया गया निर्णय…

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : छत्तीसगढ़ के पांच लाख कर्मचारी अधिकारियों को दीपावली के मौके पर 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते का तोहफा मिलेगा। साथ ही, हाल ही में महंगाई भत्ते में जो 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, उसका एक साल का एरियर्स जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा। वहीं, सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ते की जो लंबित मांग है, उस पर सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यानी दिवाली तक राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो जाएगा। भारतीय सेवा के अधिकारियों का भी महंगाई भत्ता फिलहाल 31 प्रतिशत ही है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की मध्यस्थता में सीएम भूपेश बघेल से बातचीत और आश्वासन के बाद आखिरकार अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का निर्णय हुआ हैं।

छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ते से 12 प्रतिशत कम भत्ता दिया जा रहा था। इसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। इसके बाद चार चरणों में आंदोलन का निर्णय लिया गया। पहले चरण में प्रदेशभर से जिले ब्लॉक लेवल पर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इसके बाद एक दिन की हड़ताल और फिर पांच दिन की हड़ताल का निर्णय लिया गया। इसके बाद भी जब सरकार ने कोई पहल नहीं की, तब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। हालांकि सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की लेकिन कर्मचारी इस पर सहमत नहीं थे।

फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक ने कही यह बात

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री की मध्यस्थता में सीएम से बातचीत के बाद 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से देने और 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिवाली पर देने पर बात बनी है। एरियर्स की राशि जीपीएफ खाते में जमा की जाएगी। वहीं, गृह भाड़ा भत्ता देने के लिए कमेटी बनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here