भूपेश सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ का बेरोजगार युवा आक्रोशित है- गोमती साय

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : 24 अगस्त 2020 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी मुद्दे को लेकर आयोजित मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम के संबंध में रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह एवं पूर्व सांसद कमलभान सिंह की उपस्थिति में संकल्प भवन में प्रेस को संबोधित किया।
बेरोजगारी मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए श्रीमती गोमती साय ने कहा कि 10 लाख युवाओं का 18 हजार करोड़ रुपए इस कांग्रेस सरकार पर बकाया है, बेरोजगारी भत्ता का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार राज्य के प्रत्येक बेरोजगार साथियों के 45 माह का ₹112500 दबाए रखा है, राहुल गांधी की सभा में प्रदेश में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं और पूरे प्रदेश में 5 लाख रोजगार के होर्डिंग टांग कर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा में लिखित रूप से 21000 लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ छल करने वाली यह भूपेश सरकार निजी एजेंसी से अनुबंध कर प्रदेश में बेरोजगारी की दर 6% बताती है परंतु चपरासी के 90 पदों के लिए 2.25 लाख आवेदन आना और भाजपा शासन में स्वीकृत 14580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को आज तक पूरा नहीं करना इस बात को प्रमाणित करता है कि भूपेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल हो चुकी है।
शिक्षा विभाग की दयनीय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती साय कहा कि प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में सारे खेल शिक्षकों के पद खाली हैं ,आत्मानंद स्कूल के लिए किसी प्रकार की बजट की व्यवस्था नहीं है , विश्वविद्यालयों के परीक्षा का पता नहीं है, बेरोजगारी का आलम यह है कि अपराध आज ऑन रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ बिहार से भी आगे है, खेल प्राधिकरण का गठन किया गया परंतु आज भी इसकी एक बैठक तक नहीं हुई है , केंद्र से मिले खेलगढ़ी मद का एक भी पैसा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच रहा है, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में तैराकी के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं की, भाजपा शासन में राष्ट्रीय खेल को आमंत्रण दिया गया था यह भूपेश सरकार उसे भूल चुकी है, साथ ही सरकार की लापरवाही से भाजपा शासनकाल में बने रायपुर और जशपुर के एस्ट्रोटर्फ खराब हो चुके हैं,
आगे उन्होंने बताया कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया का प्रभाव है कि इस समय कॉमनवेल्थ गेम में शूटिंग की स्पर्धा शामिल नहीं होने के बावजूद देश में सबसे ज्यादा 61 पदक जीते हैं। छत्तीसगढ़ हर प्रकार से नशे का हब बनता जा रहा है, जहां युवा देश के भविष्य है वे नशे की ओर भाग रहे हैं और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं।
श्रीमती गोमती साय ने कहा कि रोजगार देने के नाम पर छल करने वाली भूपेश सरकार के खिलाफ बृहद प्रदर्शन किया जाएगा, 24 अगस्त को मुख्यमंत्री घेराव में सरगुजा से 2500 से अधिक लोग शामिल होंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता जिला संवाद प्रमुख संतोष दास जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, रामप्रवेश पांडे ,सर्वेश तिवारी, शानू कश्यप, निशांत सिंह तथा दीपक यादव सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here