बेटी की फांसी में लटकती मिली लाश: पिता का आरोप दामाद के अत्याचार और नाजायज संबंधों ने ली बेटी की जान, यह आत्महत्या नही हत्या हैं…

2

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर: शहर के सुभाषनगर इलाके में कल देर शाम एक महिला की हंसी पर लटकती हुई लाश मिली जिसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला आत्महत्या नहीं कर सकती यह सोची समझी साजिश है और हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला के पति द्वारा महिला को पिछले 6 सालों से काफी प्रताड़ित किया जा रहा था लेकिन इस प्रताड़ना के बावजूद वह सब कुछ सह रही थी लेकिन उसने आत्महत्या नहीं की वह आत्महत्या नहीं कर सकती। परिजनों ने बताया कि उनका दामाद पत्नी और बच्चे होने के बावजूद दूसरी शादी करने के लिए कई बार प्रयास कर चुका है को उसके पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली है लेकिन ऑफिस नहीं जाता है शादी के 6 साल हो जाने के बावजूद उसने सर्विस बुक पर अपनी पत्नी और बच्चे का नाम तक ऐड नहीं किया है। परिजनों ने बताया कि महिला को उसके पति द्वारा काफी प्रताड़ित किया जाता था और मारपीट की जाती थी। महिला को अपने पिता से पैसे मांग कर लाने की भी मांग महिला के पति द्वारा की जाती थी और घटना के 1 दिन पूर्व भी महिला के सारे आभूषण जो उसके पिता के घर रखी हुई थी उसे भी वापस करने की मांग इनके द्वारा की गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है रात हो जाने के कारण महिला का लाश फंदे से नहीं उतारा जा सका आज फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच कर लाश को पीएम के लिए भेजा जाएगा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका माधुरी माल (25) पति राहुल चंद्र माल निवासी सुभाषनगर का शव देर शाम फांसी पर लटकता हुआ मिला जिसकी जानकारी नजदीकी थाना गांधीनगर में दी गई मुहर्रम में ड्यूटी होने के कारण पुलिस की टीम काफी देर से लगभग 2 घंटे बाद पहुंची और शाम होने के कारण और लाइट न होने के कारण मृतिका के शव को नहीं उतारा जा सका आज कौन सी टीम द्वारा शव को उतारा जाएगा और पीएम के लिए भेजा जाएगा।

2 COMMENTS

    • *सच की आवाज,,, हिंद स्वराष्ट्र*

      *ताजा खबरों की अपडेट पाने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से*👇🏻

      *https://chat.whatsapp.com/LUQFQPwwl47AQ2WtE6pdKK*

      *भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिंदी न्यूज पेपर*
      *।।हिंद स्वराष्ट्र।।*
      *में विज्ञापन और समाचार संबंधी कार्यों के लिए संपर्क करें। 7828443871, 9713057628*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here