हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने गुरुवार को सरगुजा संभाग आयुक्त आईएएस गोविन्दराम चुरेन्द्र को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया है वही बिलासपुर संभागायुक्त आईएएस संजय कुमार अलंग को सरगुजा संभागायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया हैं. मिली जानकारी के अनुसार जी.आर. चुरेंद्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी नाराज थे और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्षी पार्टी के साथ मिलकर जीआर चुरेंद्र चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए आज उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार ने उनको मंत्रालय बुला लिया है।