विश्व आदिवासी दिवस में अधिक से अधिक हितग्राहियों को किया जाएगा योजनाओं से लाभान्वित

0

अम्बिकापुर हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आगामी 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी हेतु बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने राज्य शासन की मंशानुसार विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति सहित आदिवासी समुदाय के अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाआें से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जिले में आयोजित कार्यक्रम से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे। उन्होंने आयोजन की तैयारी हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों का जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्हने कहा कि आयोजन मे विशेष पिछड़ी जनजाति एवं अन्य जनजाति समुदाय के लोगो को वनाधिकार पत्र, शिशुवती माताओं को जननी सुरक्षा किट, कृषि बीज किट, स्प्रेयर पम्प,दिव्यांगो को सहायक उपकरण, पात्र लोगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र ,टार्च, मेधावी और प्रतियोगी परीक्षा में सफल युवाओ का सम्मान तथा स्कूली बच्चो को निःशुल्क गणवेश व किताबें संबंधित विभाग के द्वारा प्रदाय किया जाएगा।
चयन का आधार केवल मेरिट होगा- कलेक्टर ने इस दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं के लिए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि चयन का आधार केवल मेरिट होगा। बहुत ही सावधानी व पारदर्शिता के साथ आवेदनों का संवीक्षा करें। संवीक्षा के लिए 4-5 अलग अलग समिति बनाएं। किसी प्रकार की विवाद की स्थिति न बने
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे आर नागवंशी सहित जनपद सीईओ एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here