सूरजपुर। गुरूवार को जिला पुलिस कार्यालय में पदस्थ आरक्षक पंकज सिंह आर्मो जिला चिकित्सालय में भर्ती अपने भतीजी को देखने गए थे इसी दौरान उसे सूचना मिला कि सिकलिन बीमारी से पीड़ित 7 वर्षीय इंदरलाल पण्डो पिता सोनसाय ग्राम रैसरा को रक्त की सख्त जरूरत है, जिस रक्त समूह के ब्लड की आवश्यकता है वह ब्लड बैंक उपलब्ध नहीं है, तब आरक्षक ने बिना देर किए बेझिझक सिकलीन से पीड़ित बच्चे के लिए 1 यूनिट रक्त का दान किया। यहीं नहीं आरक्षक ने रक्त दान के साथ-साथ बच्चे के परिजनों को अपनी ओर से सहायता राशि एवं फल प्रदाय कर बच्चे के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस कर्मचारी के द्वारा किए गए रक्तदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान करके न केवल आप दूसरे की जिदगी बचा सकते है, बल्कि खुद को भी सेहतमंद व बीमारी से दूर रख सकते है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर पुलिस को जब भी इस प्रकार की सूचना मिलेगी हम सदैव इस हेतु तत्पर रहेंगे। पुलिस के इस सेवाभावी कदम की आमजनों ने काफी सराहना की है।