राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा वाले पोस्ट पर एक दर्जी की हत्या की गूंज हजारों किलोमीटर दूर नीदरलैंड तक पहुंच गई है। नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने हत्या के तुरंत बाद कई ट्वीट कर अपना आक्रोश जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत को एक मित्र के रूप में कहता हूं कि वो सहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करो। चरमपंथियों, आतंकवादियों और जिहादियों के खिलाफ हिंदू धर्म की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस हत्या के जवाब में हम सब एक साथ खड़े होकर नूपुर शर्मा का समर्थन करें, क्योंकि वे हम सभी को नहीं मार सकते। उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद तनाव
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मंगलवार को एक दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई। कहा जा रहा है कि यह पोस्ट उसके 8 साल के बच्चे ने की थी। इस हत्याकांड के दो आरोपियों रियाज मोहम्मद और गोस मोहम्मद को राजसमंद जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने पूरे राजस्थान में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। वहीं, उदयपुर में एहतियातन कर्फ्यू लगा दी गई है। पुलिस ने लोगों से हत्या का वीडियो शेयर न करने की अपील की है।