सूरजपुर : भैयाथान एसडीएम तहसीलदार और पटवारी के रवैए से तंग आकर महिला ने कलेक्टर सूरजपुर से मांगी आत्मदाह की अनुमति…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : राजस्व विभाग भैयाथान के कारनामे किसी से छिपे हुए नही हैं रोज नए नए कारनामों की खबरे लगातार आती रहती हैं फिलहाल यह सोचने का विषय हैं कि आखिरकार इन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को किनका समर्थन प्राप्त हैं जो इनके खिलाफ लाख शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। ऐसा हो एक मामला आज कलेक्टर जनदर्शन में देखने को मिला जहां एक महिला जो की 2019 से अपनी जमीन के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही हैं बावजूद इसके महिला को कोई सहायता नहीं मिल पाई, जिसके कारण महिला तंग आकर कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर से आत्मदाह की अनुमति उसके द्वारा मांगी गई हैं।

दरअसल मामला भैयाथान तहसील का हैं जहां केवलापति आ. स्व. हीरा साहू के रकबे की जमीन को नील कर दिया गया। जमीन की त्रुटि सुधार को जमीन के करने के लिए महिला आवेदक की पुत्री सुनैना साहू लगातार तीन वर्षों से यहां वहां दौड़ रही है कई जगहों पर कई अधिकारियों को उसके द्वारा ज्ञापन सौंपा जा चुका है इसके बावजूद राजस्व विभाग उसकी सहायता नहीं कर रहे हैं और ना ही जमीन की त्रुटि सुधार की जा रही है। महिला का आरोप हैं कि जमीन की त्रुटि सुधार के लिए पटवारी सुशील तिवारी द्वारा ₹50000 की मांग की जाती है जब महिला द्वारा सुशील तिवारी की शिकायत तहसीलदार भैयाथान ओ पी सिंह से की गई तब तहसीलदार द्वारा महिला की मदद नहीं की गई और ₹50000 तो दे नहीं पड़ेंगे ऐसा कहा गया। इस मामले में नव पदस्थ एसडीएम भैयाथान द्वारा भी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उसे वहां से भगा दिया जाता है।

महिला सुनैना साहू का कहना है कि वह पिछले तीन-चार वर्षो से लगातार आवेदन, निवेद, ज्ञापन देते देते थक चुकी है और कानून पर से उसका भरोसा अब उठ चुका है जिसके कारण वह काफी दुखी है और अब वह आत्मदाह करना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here