हिंद स्वराष्ट्र ओडिसा : ओडिशा में बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास की मंगेतर ने उनके ही खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, क्योंकि विधायक अपनी शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। विधायक की मंगेतर ने उन पर यौन उत्पीड़न, विश्वासघात और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक बिजय शंकर दास की शादी 17 जून को तय थी।
पुलिस के मुताबिक, विधायक के खिलाफ महिला की शिकायत के आधार पर जगतसिंहपुर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जगतसिंहपुर के तिरटोल से बीजद विधायक बिजय शंकर दास और उनकी प्रेमिका सोमालिका दास ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। जिसके लिए 17 जून की तारीख पर शादी का पंजीकरण तय हुआ था। लेकिन शादी के दिन विधायक जगतसिंहपुर के सब रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचे ही नहीं।
विधायक की प्रेमिका सोमालिका 17 जून को तय समय पर सब रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंच गई थी, लेकिन विधायक और उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा। सब रजिस्ट्रार ऑफिस में सोमालिका करीब तीन घंटे तक बैठी रही, लेकिन जब उन्हें महसूस हुआ तो उठकर चली गई। इस घटना के अगले दिन ही सोमालिका ने विधायक और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ जगतसिंहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोमालिका ने शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी (बिजय शंकर दास) के चाचा और अन्य ने दास को अपनी निगरानी में रोककर रखा ताकि वह शादी के पंजीकरण के लिए समय पर न पहुंच सके। वहीं, सोमालिका ने अपने मंगेतर पर भी धोखाधड़ी और उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। सोमालिका ने दावा किया कि न तो बिजय शकर दास ने अपना वादा निभाया और न ही उनका फोन उठा रहे हैं।
शिकायत में सोमलिका ने कहा है कि हमने 17 मई को सब रजिस्ट्रार के ऑफिस शादी के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए आवेदन किया था। उसने (बिजय शंकर दास) ने मुझसे वादा किया था, वह इस दिन सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में कोर्ट मैरिज करेंगे, लेकिन दास वादे से मुकर गए। विधायक की मंगेतर ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक के रिश्तेदार उसे और उसके परिवार के सदस्यों को धमका रहे हैं। वहीं जब इन आरोपों पर विधायक से स्थानीय मीडिया ने बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। विधायक ने बताया कि नियमानुसार, आवेदन करने के 3 माह के भीतर (90 दिन) शादी का पंजीकरण पूरा करना होता है। हमारे पास अभी भी 60 दिन बचे हुए हैं। साथ ही विधायक दास ने बताया कि मुझे 17 जून को होने वाले शादी के पंजीकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।