सूरजपुर : बरसों पुराने नाले के ऊपर हो रहा अवैध मकान का निर्माण,, प्रशासन की सहमति या हैं लापरवाही??

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर विशेष संवाददाता : जिला प्रशासन की अनदेखी कहे या लापरवाही बरसों पुराने नाले पर आरआई और पटवारी की मिलीभगत से किया जा रहा हैं मकान का निर्माण। एक तरफ भूपेश बघेल का महत्वकांछी योजना नरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के चिन्हारी चलाई जा रही हैं और फिर उसी योजना के तहत बने नाली के ऊपर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस तरफ ध्यान न देने पर यह समस्या आने वाले समय में विकराल रूप ले लेगी। इसी नाला के ऊपर पीडब्ल्यूडी ने पुलिया का निर्माण किया है और यह नाला रेड़ नदी में जाकर खत्म होता है। वार्ड क्रमांक 4,5,6 एवं 7 के बरसात का पानी इसी रास्ते से नदी में जाता है, ठीक इसी के ऊपर रसूखदार ने लेंटर की मकान निर्माण कर रहा है नगर पालिका ने इसी नाला के ऊपर में करीब 2 किलोमीटर का नाला निर्माण कर चुकी है। राजस्व विभाग मुखदर्शक बनी बैठी है आखिर किसका संरक्षण है इनके ऊपर कि नाला के ठीक ऊपर मकान निर्माण किया जा रहा है। राजस्व विभाग के आला अधिकारी इसी नाला से आते जाते हैं और मकान निर्माण को देखते हुए भी इसकी अनदेखी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here