नोटिस तामिल कराने पहुंचे थाना प्रभारी और आरक्षकों पर हमला : टी आई को टांगी लेकर दौराया तो आरक्षक का फोड़ा सिर..

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जिले के कमलेश्वरपुर (मैनपाठ) थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह दो आरक्षकों विजय प्रताप व देवदत्त सिंह के साथ थाना अंतर्गत ग्राम लुरैना में रहने वाले ज्ञानी यादव के घर टोनही प्रताड़ना के तहत दर्ज अपराध के संबंध में नोटिस को तामिल कराने के लिए गए थे। सुबह 9 बजे गांव पहुंची टीम द्वारा ज्ञानी यादव के घर के पास पहुंचकर उसे नोटिस देने के लिए बुलाया। पुलिस के आने की जानकारी पर ज्ञानी यादव के साथ उसके दोनों बेटे नारायण यादव व नारद यादव भी आए और बार बार परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस टीम पर गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया। इस दौरान बाक्साईड पत्थर से मारकर आरोपियों ने आरक्षक विजय प्रताप सिंह का सिर फोड़ दिया और दूसरे आरक्षक पर भी हमला कर दिया जिसपर दूसरे आरक्षक ने वहां से दूर भागकर स्वयं को बचाया। इसके बाद ज्ञानी यादव टांगी लेकर तथा उसके दोनों पुत्र लाठी-डंडा, पत्थर लेकर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह को मारने के लिए दौड़ पड़े जिसपर थाना प्रभारी भी पीछे की ओर दौड़े। शोर शराबा सुनकर आसपास के अन्य ग्रामीण जुटने लगे तो आरोपी पिता-पुत्र वहां से घर की ओर भागे। इसके बाद आहत आरक्षक विजय प्रताप सिंह को उपचार के लिए मैनपाठ अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे भर्ती कर लिया था।
इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने मामले की सूचना थाने में और वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसपर मैनपाठ थाने से दर्जनभर पुलिसकर्मी पुनः थाना प्रभारी के साथ ग्राम लुरैना पहुंचे जहां पुलिस ने आरोपी ज्ञानी यादव व उसके दोनो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here