हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : युवती पर ब्लेड से हमला कर फरार आरोपी को मणिपुर प्रभारी के नेतृत्व में चौकी टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम उदय मंडल उर्फ छोटू है जो अजबनगर का रहने वाला है। आरोपी युवक युवती पर शादी का दबाव बना रहा था और युवती के इनकार करने पर उसने ब्लेड से हमला कर दिया था जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया था।
दरअसल मामला अम्बिकापुर के मणिपुर चौकी क्षेत्र का है जहा बीती रात मणिपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चौकी क्षेत्र में एक युवक ने युवती के गले पर ब्लेड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिसे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुचे और पीड़ित के बयान के बाद मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने आरोपी प्रेमी उदय मंडल को चंद घण्टो में ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में उपयुक्त ब्लेड और एक मोटरसाइकिल को जप्त कर ली हैं। आरोपी के विरुद्ध धारा 201 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।