बनमाली यादव
रायपुर
रायपुर। Covid-19 कोरोना का कहर निरंतर ही बढ़ता जा रहा है छत्तीसगढ़ में रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। आपको बता दें कि प्रदेशभर से करीब 64 मरीजों की पहचान हो चुकी है। हालांकि इन आंकड़ों में इजाफा भी हो सकता है। इनमें से 14 मरीज रायपुर जिले के बताए गए हैं। इसी के साथ ही राजधानी में कोरोना का ग्राफ बढ़ते-बढ़ते 441 तक पहुंच चुका है। रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं।सोमवार को मिले 14 नए केस के बाद अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 212 हो चुकी है। अब तक 227 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है और दो लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। रायपुर में मिले कोरोना मरीजों में अब स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस आरक्षक सहित रियल स्टेट ब्रोकर और छात्र शामिल है। जिसमें दिन प्रतिदिन इस महामारी ने देश भर में विकराल रूप धारण करने लगा है, जो चितांजनक स्थिति है |