हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र लक्ष्मीकांत तिवारी लुण्ड्रा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुण्ड्रा को 11 जनपद सदस्यों ने अपने लिखित आवेदन के द्वारा कुछ निम्न जानकारियां चाही है जो जनपद में पारदर्शिता की मांग की है। जनपद सदस्यों के द्वारा माह फरवरी 2020 से अब तक जनपद पंचायत को प्राप्त आवंटन के संबंध में जानकारी देने व तत्काल सामान्य सभा की बैठक बुलाकर पटल में सदस्यों को लिखित में जानकारी देने बाबत अपने हस्ताक्षर किए कागजात मुख्य कार्यपालन को सौंपे हैं इस आवेदन में जनपद सदस्यों के द्वारा जनपद गठन के पश्चात् माह फरवरी 2020 से अब तक प्राप्त होने वाले समस्त मदों की जानकारी माह-वार तथा प्रस्ताव पंजी की प्रति एवं किन-किन सदस्यों को किस-किस मद में कौन-कौन सा कार्य दिया गया है। उपरोक्त के सबंध में लिखित रूप से जानकारी पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
नही हुई मांग पूरी तो कलेक्टर से लगाई गुहार
कलेक्टर को दिए अपने आवेदन में जनपद सदस्यों ने लिखा है की 17/05/2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुण्ड्रा को हम 11 जनपद सदस्य हस्ताक्षर कर आवेदन दिए हैं कि इस सत्र के जनपद सदस्य गठन माह फरवरी 2020 से अब तक जनपद पंचायत लुण्ड्रा को किस-किस मद की राशि कब-कब जारी हुआ और किस-किस जनपद सदस्य को उनके प्रस्ताव मांग पर राशि जारी किया है। साथ ही जनपद की सामान्य सभा की बैठक कार्यवाही की नकल उपलब्ध कराने को कहा गया था जबकि जनपद पंचायत लुण्ड्रा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन निर्विरोध सभी सदस्यों की सहमति से किया गया था। उस स्थिति में समस्त जनपद सदस्यों को जनपद के विभिन्न मदों के आवंटन की राशि सभी सदस्यों के क्षेत्रों में बराबर होना था परन्तु ऐसा न होकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुण्ड्रा के मनमानी रवैया के कारण अध्यक्ष उपाध्यक्ष के दबाव में या मिलीभगत से प्रस्ताव पंजी में बिना सभी सदस्यों के विश्वास में लिए अपने मनचाहे प्रस्ताव दर्जकर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदन देने के पश्चात् ही अब तक सदस्यों को कोई भी जानकारी नहीं दिया जा रहा है ना ही सामान्य सभा की बैठक बुलाई जा रही है।