हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगों ने एक शिक्षक को निशाना बनाया और उसके खाते से साढ़े चार लाख रुपए गायब कर दिए. ठगों ने शिक्षक के मोबाइल पर बिजली बिल बकाया संबंधी मेसेज भेजा. जिसमें बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की बात कही गई थी. यही नहीं उक्त मेसेज में यह भी लिखा हुआ था कि असुविधा से बचने के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें.
इसके बाद शिक्षक ने मेसेज में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर दिया. फिर उनके बैंक खाता से रकम कटना शुरू हो गया. तीन बार में 4 लाख रुपए से ज्यादा ट्रांसफर हो गया. शिक्षक को जब अपने साथ हुए ठगी का पता चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. अनजान मोबाइल नंबर से आया था मैसेज
दरअसल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवरीखुर्द में राजीव आंबेकर नाम के शिक्षक रहते हैं जो कोरबा जिले के बोईदा में मिडिल स्कूल में पदस्थ है. बीते रविवार की शाम उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक मेसेज आया. जिसमें पिछले माह का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की बात लिखी हुई थी. मेसेज के आखरी में लिखा हुआ था कि असुविधा से बचने के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें.इसके बाद शिक्षक ने मोबाइल नंबर पर कॉल किया. जो सामने वाले व्यक्ति ने फोन-पे से बकाया भुगतान करने की बात कही. शिक्षक ने फोन-पे सुविधा नहीं होने की बात बताई. तब उन्हे ऑटोमेटिकली फॉरवर्ड एसएमएस टू योर पीसी ऐप डाउनलोड कराया गया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट की जानकारी ली. मोबाइल पर आए ओटीपी भी मांग लिया. फिर शिक्षक के बैंक खाते से दो बार दो-दो लाख और तीसरी बार 52 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया. जब खाते से इतना ज्यादा मात्रा में रकम गायब हो गया तब शिक्षक को अपने साथ हुए धोखाधडी का पता चला. इसके बाद उन्होंने अपना बैंक खाता बंद करवाया और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया है टोल फ्री नंबर
गौरतलब है कि वर्तमान में बिजली बिल जमा करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़े है. इसे देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने उपभोक्ताओं को अलर्ट जारी किया है. अन अथोराइज्ड मेसेज से सावधान रहने और विद्युत वितरण कंपनी के आधिकारिक टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर जानकारी लेने के लिए कहा गया है.