हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : इन दिनों हाथियों का उत्पात जोरों पर है और आए दिन ले रहे हैं किसी ना किसी की जान एक की चिता की राख ठंडी नहीं होती तो दूसरे की ही खबर आ जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर जनपद पंचायत के ग्राम बेल कच्छ और रामकोला आसपास के ग्राम पेंद्री झुरिया के ग्रामीण जिले के कलेक्टर ऑफिस के सामने भारी तादाद में पहुंचे थे और उन्होंने अपने आवेदन में कलेक्टर सूरजपुर को हाथियों के द्वारा हुई जनहानि तथा फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु कलेक्टर सूरजपुर को अपना आवेदन दिया
विदित हो कि पिछले कुछ दिन पहले हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के लगभग 10-12 घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसका सर्वे बीच-बीच में वन विभाग के द्वारा किया जाता है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सर्वे से आज तक ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिला और ग्रामीणों का कहना था कि उनके द्वारा जंगलों में जाकर महुआ बीनने पर उनकी जो कमाई होती है वह सारा पैसा वह अपने खेतों में लगा देते हैं लेकिन हाथियों के द्वारा नुकसान करने से उनकी आर्थिक स्थिति कुछ सही नहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर हमें शासन के द्वारा दिया गया चावल नहीं मिलता तो हम मरने के कगार पर आ जाते हैं और कुछ ग्रामीणों का कहना है हाथियों से हमारी जान माल की सुरक्षा करें और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी कहते हैं कि आपके खाते में पैसा चला गया है लेकिन खाते को जब बैंक में चेक कराने जाते हैं तो पैसा आया ही नहीं होता है उक्त आवेदन पर ग्रामीणों ने कलेक्टर सूरजपुर से यह गुहार लगाई है कि वह हमारे जान माल की हिफाजत करें।