व्यक्तिगत व शाला सुरक्षा संबंधी खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण ओडगी मे संपन्न….

0

हिंद स्वराष्ट्र ओडगी फिरोज अंसारी : शाला एवं व्यक्ति गत सुरक्षा तथा विभिन्न आपदाओं सहित बाल अपराध व रोकथाम हेतु बच्चों को पर्याप्त जानकारी प्रदान करने संबंधी शासन के मनसा अनुरूप विख ओडगी मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ, प्रशिक्षण के शुभारंभ श्री जे पी साय विख शिक्षा अधिकारी ओडगी व प्रशिक्षक द्वय श्रीराम प्रधान व विश्वनाथ यादव की उपस्थिति मे किया गया, जिसमे संकुल समन्वयक के साथ प्रत्येक संकुल से एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया, जो संकुल स्तर पर प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे, प्रशिक्षण के प्रथम सत्र मे संरचनात्मक व गैर संरचनात्मक सुरक्षा, आपदा व विपत्ति, भूकंप, बाढ, अग्नि सुरक्षा, सर्पदंश, डेंगू, वाइरल बुखार संबंधित कारण बचाव के उपाय की जानकारी दी गई, व हार्ड अटेक, कार्डियक अरेस्ट, व अन्य दुर्घटनाओं पर प्राथमिक उपचार व बचाव हेतु सीपीआर की जानकारी दी गई, वहीं जलने के प्रकार, दुर्घटना की स्थिति मे राहत एवं बचाव पर माॅक ड्रील किया गया, तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर के प्राचार्य महोदया द्वारा प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षण की आवश्यकता व विद्यालयों मे उपयोग पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, प्रशिक्षण के अंतिम दिवस मे जल प्रदूषण, शौचालयों का उपयोग, किशोरा अवस्था मे बदलाव व व्यक्तिगत स्वच्छता , बाल अपराध व रोकने हेतु संवैधानिक प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी गई, प्रशिक्षण के दौरान नार्मस के अनुसार चाय नास्ता व भोजन की व्यवस्था किया गया, प्रशिक्षण मे श्री जयप्रकाश साय विख शिक्षा अधिकारी ओडगी, श्री नरेन्द्र दुबे विख स्रोत समन्वयक ओडगी एवं श्री श्रीराम प्रधान सहायक विख शिक्षा अधिकारी ओडगी द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रशिक्षण के टीप्स को आवश्यकता अनुसार विद्यालयों मे लागू कराने का अपील किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here