कलेक्टर और संसदीय सचिव आधी रात स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे,,, डॉक्टरों ने अभद्रता और मारपीट की FIR दर्ज करने की मांग को लेकर किया थाना घेराव …

0

हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज के साथ गए लोगों ने बुधवार की आधी रात दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो डॉक्टरों के साथ मारपीट की। इस घटना से आहत डॉक्टर नीतीश आनंद सोनवानी और डॉ. मानिक ने तत्काल बीएमओ को अपना इस्तीफा सौप दिया हैं। अब घटना को लेकर बवाल मचते देख कर कलेक्टर ने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट आईएल ठाकुर को समिति का अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक आर.एन.केरकेट्टा को सदस्य बनाया गया है। हालांकि, देर रात कलेक्टर और संसदीय सचिव के औचक निरीक्षण में नशे में धुत्त लोगों के होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। डॉक्टरों ने यह आरोप लगाया है कि ऐसी बदसलूकी पहले भी हो चुकी है और कल हुए बदसलूकी में संसदीय सचिव यूडी मिंज के कार्यकर्ता थे। घटना के विरोध में दुलदुला सामुदायिक केंद्र के सारे डाक्टर व कर्मियों ने काम बंद कर दिया है और सभी दुलदुला थाने में जमा हो गए हैं औऱ आरोपियो के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक एफआईआर नही होगी वो वापस नही लौटेंगे। दूसरी तरफ मामले को लेकर भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here