हिंद स्वराष्ट्र फिरोज अंसारी सूरजपुर : छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन जिला सूरजपुर के द्वारा आज स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में आहूत बैठक के दौरान जिले के समस्त पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा मुख्य रूप से शासकीय निविदाओं का बहिष्कार करने के विषय पर फैसला लिया है।
गौरतलब है कि सरकार के द्वारा वर्तमान समय में विभिन्न निर्माण विभागों में पुराने एसओआरदर पर निर्माण कार्य की निविदाएं जारी की जा रही है और इसके साथ ही विभिन्न निविदाओं में एस्केलेशन का भी प्रावधान नहीं है निर्माण सामग्रियों के बाजार मूल्य में 50 से 80 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाने के कारण कार्य में लगे ठेकेदारों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के द्वारा ठेकेदारों की समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों के बाद भी प्रदेश सरकार एवं विभागों द्वारा ठेकेदारों के हित में सहयोगात्मक विचार नहीं करने एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने ठेकेदार हित में कोई भी उचित निर्णय नहीं लिए जाने के कारण प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सूरजपुर जिले में भी विवश होकर जिले के समस्त ठेकेदारों ने सभी शासकीय विभागों के निविदाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है इसके साथ-साथ ठेकेदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने जिले के अधिकारियों से सहयोग की अपील करते हुए यह भी कहां है कि जब तक एसोसिएशन द्वारा की जा रही मांग पर कोई उचित विचार या निर्णय नहीं होता है तब तक निविदाओं के प्रकाशन पर भी रोक लगाने की मांग रखी है।
इस बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन सूरजपुर जिले के वरिष्ठ ठेकेदार अवधेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, विजय मिश्रा, अशोक अग्रवाल, विनय जयसवाल, शंभूदयाल अग्रवाल, सुरेश ओझा, गजेंद्र दुबे, अंकित अग्रवाल, राकेश शुक्ला, गुप्तेश्वर पांडे, अमित अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, शंकर जिंदिया, रितेश जयसवाल, हेमेंद्र गुप्ता, मुकेश साहू, संस्कार अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, राहुल सिंह पठानिया, दिनेश मेहता, लकी गोयल, वासुदेव हलदार, देवेश राजवाड़े सहित काफी संख्या में जिले के ठेकेदार गण उपस्थित रहे।