इस वर्ष नहीं होगा कैलाश गुफा में मेला,जलाभिषेक पर लगी शर्तें…

0

जशपुर

जशपुर जिले के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों ,में से एक और आध्यात्मिक केंद्र कैलाश गुफा को लेकर खबर है कि यहां भी covid-19 वैश्विक महामारी के कहर का असर पड़ा है। जो यहाँ प्रतिवर्ष यहां श्रावण मास में लगने वाला मेला इस बार यहां नहीं लगेगा, पर यहां प्रतिवर्ष आने वाले कांवरियों के लिए निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जशपुर कलेक्टर की ओर जारी उक्त आदेश अनुसार शिवलिंग के दर्शन, और जलाभिषेक के लिए मंदिर स्थल खुला रहेगा, मगर ध्यान देने वाली बात है कि यहां सोशल डिस्टेंस से संबंधित नियमो का पालन आवश्यक होगा। इस संबंध में जशपुर कलेक्टर द्वारा आदेश बग़ीचा एसडीएम के प्रतिवेदन से कलेक्टर द्वारा सहमत होते हुए जारी किया गया है।

हम आपको बता दें कि जिले के बग़ीचा ब्लॉक में स्थित कैलाशगुफ़ा प्रदेश के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल के साथ आध्यात्मिकता व दार्शनिक केंद्र के रूप में विख्यात है, जहां प्रदेश ही नही अपितु दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु कांवरिया श्रावण मास में शिव आराधना के साथ जलाभिषेक के लिए आते हैं, साथ ही यह भी बताना आवश्यक होगा कि कैलाश गुफा प्रदेश के विख्यात समाज सुधारक *रामेश्वर गहिरा गुरु* की तपोस्थली भी है, और उस तपोस्थली में उनके द्वारा स्थापित शिवलिंग विराजमान है। जो अपने आप में कीर्तिमान स्थापित है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here