हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : इन दिनों मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विधानसभा वार दौरे पर हैं और जगह-जगह जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं के बारे में रूबरू हो रहे हैं इसी तारतम्य में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के करजी में ग्रामीण अवधेश प्रजापति के साथ भूमि पर बैठकर उनके घर अन्य ग्रहण किया मंत्र जाप के साथ तिलक लगाकर गुलाबी प्रजापति ने द्वार पर राज्य के मुखिया का स्वागत किया प्रजापति ने मुख्यमंत्री को परोसे मिट्टी के चूल्हे पर बने सरगुजिया थाली के व्यंजन लकड़ा की रसेदार सब्जी उड़द की दाल का बाड़ा जीरा फुल चावल राहर की दाल और आम की चटनी और साथ में पापड़ भी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रेम पूर्वक प्रजापति के साथ गांव के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते-करते भोजन भी ग्रहण किया और परिवार जनों का भी कुशल क्षेम पूछा घर की महिलाओं को भी साड़ी की भेंट और बेटी मधुलिका ने मुख्यमंत्री को चारकोल पेंसिल से बनाई गई उनकी तस्वीर की भेंट मधुलिका की इस चित्रकारी से सीएम हुए गदगद और उनके घर के बने भोजन की भी तारीफ की।