सीएम भूपेश बघेल बोले – छत्तीसगढ़ जितना धान का समर्थन मूल्य पूरे देश में कहीं नहीं मिलता…प्रेमनगर क्षेत्र के विकास के लिए सीएम बघेल ने की ये घोषणाएं….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरजपुर के प्रेमनगर विधानसभा के नवापारा कला पहुंचे है। जहां सीएम बघेल ने चौपाल में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, छत्तीसगढ़ बनने के बाद 98 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड धान खरीदा।
मैं ये जानने निकला हूं कि हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता, हितग्राहियों को मिल रहा है या नहीं। उन्होंने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ जितना धान का समर्थन मूल्य पूरे देश में कहीं नहीं मिलता।
सीएम ने कहा हमने गौ माता की सेवा की, पूरे प्रदेश में गोबर खरीद रहे हैं, आगे गोमूत्र भी खरीदेंगे। गौ माता की तरह हमें धरती माता की भी सेवा करनी है, वर्मी कंपोस्ट खाद के प्रयोग से धरती उपजाऊ बनेगी।भेंट मुलाकात के पांचवें दिन प्रेमनगर विधानसभा के ग्राम नवापारा कला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की है।

(१) उमेश्वरपुर में उप तहसील की घोषणा ।

(२) प्रेमनगर के उमेश्वरपुर में लो वोल्टेज समस्या दूर करने के लिए बिजली सब स्टेशन की स्वीकृति।

(३) प्रेमनगर उ.मा. स्कूल के लिए नवीन भवन की घोषणा।

(४) नवापारा गेजी मार्ग में गेज नदी पर नए पुल के निर्माण की घोषणा।

(५) चौरीपहाड़ में देवपूजा की सुविधा का विस्तार।

(६) पेयजल समस्या से ग्रसित गांवों में सौरऊर्जा पेयजल सुविधा स्थापित करने की घोषणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here