हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत लटोरी में पहुंचकर चौपाल लगा लोगों की समस्याओं व मांगों से अवगत हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां पर कई कार्यों की घोषणा भी की। साथ ही कुछ गंभीर समस्याओं पर जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यहां पर लोगों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने लटोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मेडिकल ऑफिसर राकेश कुमार साव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। साथ ही बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी शत्रुघ्न भगत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान मुख्यमंत्री के तेवर काफी कड़े नजर आ रहे हैं। वे लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई कर रहे हैं। सीएम के कड़े तेवर से प्रशासनिक महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है।