विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले सीएम भूपेश बघेल लोगों की सुन रहे समस्याएं और कर रहे निराकरण, लापरवाह अधिकारियों पर गिरा रहे गाज, बिहारपुर में भोपाल सिंह के घर जमीन पर बैठकर खाया खाना।
हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर राम सुंदर राम : सीएम इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। दौर के चौथे दिन वे सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहारपुर पहुंचे। यहां भोपाल सिंह के घर जमीन पर बैठकर रोटी-चावल, दाल, भिंडी, करेला की भूजिया व लकड़ा की चटनी का आनंद लिया। वहीं पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के मलखम्भ, योगा व मार्शल आर्ट के गुर देखे। इससे पूर्व सीएम ने कुदरगढ़ में महुआ पेड़ के नीचे लगाए गए चौपाल में आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिला के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए 4 लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि देने के निर्देश दिए।
सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्र के दौरे के चौथे दिन सूरजपुर जिले के भटगांव विस पहुंचे। यहां कुदरगढ़ में उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुुनीं। इस दौरान उन्होंने कई विकास के निर्माण कार्यों की घोषणा की। चौपाल में पहुंची आर्थिक रूप से कमजोर दिव्या कुशवाहा ने कहा कि उसके पति की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। परिवार में 6 साल के बच्चे के अलावा कोई नहीं है। उसने सीएम से भरण-पोषण के लिए सहायता की मांग की। इस पर सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए।
बालिकाओं ने दिखाया मलखंभ, योगा व मार्शल आर्ट
बिहारपुर में पहुंचे सीएम ने सूरजपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस के लिए चलाए जा रहे हिम्मत कार्यक्रम की सराहना की। यहां बालिकाओं ने उन्हें मलखंभ, योगा व मार्शल आर्ट दिखाए। इस दौरान बालिका सुनैना जायसवाल ने सीएम से कहा कि वह बड़ा होकर आईपीएस बनना चाहती है तो सीएम ने कहा कि इसके लिए अनुशासन जरूरी है।
जमीन पर बैठकर खाया खाना
बिहारपुर दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश ने ग्रामीण भोपाल सिंह के घर जमीन पर बैठकर पेहटा, रोटी-चावल, दाल, भिंडी, करेला की भूजिया व लकड़ा की चटनी का आनंद लिया। भोपाल सिंह ने उन्होंने खेती-किसानी की जानकारी ली। जब उन्होंने कहा कि इस बार उसने धान नहीं बेचा है तो सीएम ने उनकी जमीन पर फलदार वृक्षों का रोपण कराने तथा बोर कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। इसी बीच सीएम ने परिवार की राजकुंवर को साड़ी भेंट की। परिवार की ही बालिका आरती की मांग पर स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने तथा भोपाल सिंह की मांग पर बालिका छात्रावास व मिनी स्टेडियम खोलने की घोषणा की।
सीएम भूपेश बघेल ने 4 मई को विधानसभावार दौरे की शुरुआत बलरामपुर जिले से की थी। दौरे के चौथे दिन वे सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए। नक्सलियों द्वारा पर्चा फेंक कर सरकार से बातचीत करने के उल्लेख के सवाल पर सीएम ने दो टूक कहा कि पहले वे संविधान पर विश्वास जताएं, फिर उनसे बातचीत होगी। इस दौरान उन्होंने अवैध उत्खनन पर भी कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
विधानसभा दौरे पर प्रतापपुर पहुंचे सीएम ने वहां के शिवमंदिर में पहुंच पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। प्रतापपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उनसे यह सवाल किया गया कि नक्सलियों ने सरकार से बातचीत करने कुछ शर्तें रखी हैं। इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर सरकार से बातचीत का उल्लेख किया है, लेकिन उन्हें पहले संविधान पर विश्वास करना होगा, इसके बाद ही बातचीत होगी। सीएम ने कहा कि हमारी योजनाओं ने आदिवासियों का दिल जीता है, इससे नक्सली अब सिमट कर रह गए हैं। अब कैंप बफर एरिया की जगह कोर एरिया में खुल रहे हैं। अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा कैंप खुलना चाहिए।
प्रतापपुर में खुलेगा एग्रीकल्चर कॉलेज
सीएम ने प्रतापपुर विस क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं कीं। इसमें उन्होंने प्रतापपुर में एग्रीकल्चर कॉलेज व अपर कलेक्टर लिंक कोर्ट खोलने की घोषणा की। शिकायतों के निवारण के लिए ऑनलाइन कॉल सेंटर खोलने तथा पत्रकार भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा सीएम ने की।