हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा में पहुंचे है। यहां उन्होंने कन्हर अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की है।
मुआवजा वितरण में देरी, समय पर व्यवस्थापन ना होने और विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के ईई उमाशंकर राम को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि बुधवार को सामरी विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल से एक महिला ने गरीबी रेखा सूची से नाम काट देने की शिकायत की थी। जिसकी वजह से उसका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा था। इसपर सीएम ने बलरामपुर कलेक्टर को नगर पंचायत कुसमी के सीएमओ को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए और 15 मिनट के अंदर सस्पेंशन आदेश जारी हो गया।
Home सरगुजा संभाग बलरामपुर बिग ब्रेकिंग : एक्शन मोड़ पर सीएम भूपेश… एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया...