हिंद स्वराष्ट्र भैयाथान राम सुंदर सिंह : विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़सरा अंतर्गत बड़सरा चौक से पंडोपारा पहुंच मार्ग झेझरीपारा तक दूरी लगभग 4 किमी की डामरीकृत सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ लागत से बनाया गया है। बीते दिनों हुए बेमौसम बारिश से सड़क किनारे बने घरों में पानी भर गया था। इससे रहवासी रातभर बारिश के पानी को घरों से बाहर निकालने के लिए जुगाड़ लगाते रहे। कई लोगों ने घरों में पानी निकासी के लिए नाली खोद ली तो कईयों ने बाल्टी में पानी भरकर फेंकते रहे ताकि घर में पानी ना भरे। ग्रामीणों ने घरों में पानी घुसने पर रोड बनाने वाले ठेकेदार व विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व ही गांव में सड़क बनी है। इसमें कई स्थानों पर नाली निर्माण आवश्यक है लेकिन विभाग के लापरवाही के चलते बिना नाली बनाए ही ठेकेदार काम करके चला गया। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।
झेंझरी पारा के निवासी रामधनी सिंह,विजेंद्र सिंह,रूपेंद्र सिंह,जग मोहन ने बताया कि ग्राम के बड़सरा चौक से पंडोपारा पहुंच मार्ग झेझरीपारा तक करीब 4 किमी की सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा एक माह पूर्व डामरीकृत सड़क बना दिया गया है सड़क ऊंची होने के कारण घरों में पानी ना घुसे इस हेतु सड़क के दोनों ओर नाली बनाना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा बरसात में घर जमींदोज हो जायेंगे। ठेकेदार ने सड़क का काम पूरा करने के बाद भी आज तक सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं किया। घरों से सड़क ऊंची होने व नाली नहीं होने से बेमौसम बारिश का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस गया। इससे घरों में डेढ़ से दो फिट तक पानी भर गया। रहवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के पहले गांव में सड़क निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने सड़क के किनारे नाली बनाने की बात कही थी लेकिन सड़क का काम पूरा होने के बाद ठेकेदार चला गया। अब बेमौसम बारिश होने से ग्रामीणों के घरों में पानी घुस रहा है।
नाली निर्माण नही होने से घरों में घुसा पानी,हो रहे हैं ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे मकान बने हुए हैं। इनमें से अधिकांश मकान सड़क बनने से नीचे हो गए हैं। सड़क ऊंची होने से घरों में बारिश का पानी घुस रहा है। कुछ घरों में तो पानी एक से दो फिट तक भर गया। पानी की निकासी नहीं होने से घरों का पानी भी बाहर नहीं निकल पाया। वहीं एक रहवासी ने तो पानी की निकासी के लिए अपने घर के अंदर से ही नाली बना ली।
“नवनिर्मित सड़क के आवश्यकतानुसार स्थानों पर बरसात के पूर्व नाली निर्माण कार्य करा दिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को दिक्कत न हो। ठेकेदार को बहुत जल्द नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ करने हेतु बोल दिया गया है।”
हर्षद साहू
एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग