हिंद स्वराष्ट्र भैयाथान राम सुंदर सिंह : विकासखंड स्तरीय समन्यवक बैठक भैयाथान के जमड़ी बगीचा में रखा गया जिसमें सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने विकासखंड स्तरीय समस्त अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक आहूत की गई थी। बैठक में ग्रामीणों के समस्या निदान व योजनाओं का क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
मिली जानकारी अनुसार बीते शनिवार को सरगुजा के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र विकासखंड स्तरीय सभी अधिकारी कर्मचारी के साथ ग्राम के पटेल कोटवार की बैठक में सम्मिलित हुए इस दौरान जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है सभी अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का हर संभव समाधान करें तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें। जब जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारीयों के आपसी तालमेल व परिवार की भांति सब कार्य करेंगे तब ही योजनाओं का क्रियान्वयन आसान होगा और क्षेत्र के जनता की भला आसानी से होगी।
हमारा प्रदेश गरीब नहीं है अपितु बुराइयां अनेक है अगर लोग बुराइयों को छोड़ दें तो प्रदेश बहुत आगे चला जाएगा। महात्मा गांधी के परिकल्पना अनुसार ग्राम पंचायत स्वायत्त हो आत्मनिर्भर हो और ग्राम सभा ग्राम सरकार की तरह हो तभी लोगो का समुचित विकास,ग्राम का विकास संभव होगा।
जब कमिश्नर ने जनपद सीईओ को कहा गरीबों का सरदार
जब कमिश्नर ने जनपद पंचायत भैयाथान के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सरपंचों के स्थिति पंचायतों की स्वायता,आत्मनिर्भरता की जानकारी लेने लगे तब उन्होंने सीईओ को गरीबों का सरदार कहा।
इस दौरान उपायुक्त महावीर राम,प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी,नूर आलम,राजू गुप्ता, सुनील साहू,रक्षेन्द्र प्रताप सिंह,मदनेस्वर साहू,आशीष प्रताप सिंह,शांतनु सिंह,गनपत पाटिल,तहसीलदार ओपी सिंह,ऋतुराज सिंह, अंजली तिवारी, एसडीओ आरईएस राजेश कुजूर सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।